पुत्रदा एकादशी उत्सव अत्यन्त श्रद्धा भक्ति के साथ संपन्न

रिपोर्ट- परमानन्द कुमार

रांची// अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में श्री श्याम देव को प्रातः नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर गुलाब , रजनीगन्धा , जरबेरा , गुलदाऊदी , बेला , गैंदा से मनमोहक श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान शिव परिवार और  बजरंगबली का भी इस अवसर पर विषेश श्रृंगार किया गया । रात्रि 9 बजे पावन ज्योत प्रज्वलित कर भक्तगण कतार में लगकर पावन ज्योत में आहुति प्रदान कर मनोवांछित फल की कामना कर रहे थे । श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया । श्याम तेरा दरबार इत्यादि भजनों की पर भक्तगण झूमते रहे । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान – फल – मेवा – रबड़ी व मगही पान को भोग अर्पित किया गया ।

रात्रि 12 बजे महाआरती और  प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , गोपी किशन ढांढनीयां, राजेश सारस्वत ,  प्रियांश पोद्दार ,  विकाश पाड़िया,  विवेक ढांढनीयां, नितेश केजरीवाल , ज्ञान प्रकाश बागला , जितेश अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा ।

अयोध्या श्री राम मन्दिर स्थापना के दिवस पर

11 जनवरी 2025 को चांदन द्वादशी की पावन अवसर पर श्री श्याम प्रभु को संध्या 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक खीर चूरमा का भोग लगा कर भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा साथ ही अयोध्या श्री राम मन्दिर स्थापना के दिवस पर शाम 7 बजे से मन्दिर प्रांगण में दीपोत्सव  के साथ हनुमान चालीसा व भजन संकीर्तन का कार्यक्रम होगा ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *