रांची// कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभाग से जुड़े भवनों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर जोर देने का निर्देश दिया है .
विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
नेपाल हाउस में भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य में निर्माणाधीन 19 कोल्ड स्टोरेज का कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करने को कहा है . बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया गया की नये भवन के निर्माण कार्य के साथ _ साथ पहले से बन कर तैयार भवन का भी रख रखाव जरूरी है .
निर्माण कार्य तय समय सीमा के अंदर
खासकर कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से जुड़े लैंप _ पैक्स के लिए ये निर्देश ज्यादा जरूरी है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कृषि उत्पाद के स्टोरेज से जुड़े भवनों का निर्माण कार्य तय समय सीमा के अंदर होनी चाहिए . राज्य में जर्जर लैंप _ पैक्स के स्थान पर नये भवन का निर्माण समय की आवश्यकता है .
कोल्ड स्टोरेज की भी समीक्षा
राज्य में निर्माणाधीन 19 कोल्ड स्टोरेज के साथ _ साथ छोटे कोल्ड स्टोरेज की भी समीक्षा की गई . राज्य में प्रयाप्त संख्या में कोल्ड स्टोरेज नहीं होने से कृषि उत्पाद , फल , सब्जी के रख रखाव में किसानों को परेशानी हो रही है . ऐसे कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के क्रम में गुणवत्ता पर सबसे ज्यादा जोर देने का निर्देश दिया गया है .
