बेस्ट कोरियोग्राफर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए मुरी सिल्ली के “मोहन सहीस”

Hamar Jharkhand News
2 Min Read

रिपोर्ट – अशोक महतो

सिल्ली // मोहन सहीस दिन प्रतिदिन अपने कला के माध्यम से विभिन्न स्थानों , राज्यों एवं देश-विदेश में अपना और अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने शहर और राज्य का नाम भी रोशन कर रहे है. कभी रवा रत्न से सम्मानित होकर कभी बिस्वा रत्न से सम्मानित होकर तो कभी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर .

कुछ महीने मुंबई में क्रोयोग्राफ

इसी तरह फिर से SWAMACK FILM PRODUCTION के आयोजित IDP आइकॉनिक अवॉर्ड शो में शामिल होकर अपने मंत्रमुग्ध कोरियोग्राफी के लिए चुने गए . मोहन ने पिछले कुछ महीने मुंबई में क्रोयोग्राफ कर रहे थे,जिनमें मोहन ने इंडियन टेलीविजन सीरियल में कोरियोग्राफ किया था .

बेस्ट कोरियोग्राफी और बेस्ट डांस

आज उनकी क्रायोग्राफी इंडस्ट्री में बेस्ट कोरियोग्राफी और बेस्ट डांस के लिस्ट में चयन किया गया है, अगर मोहन को इस अवॉर्ड को जीतते है तो मोहन को स्वयं बॉलीवुड कोरियोग्राफर मास्टर मर्जी जो डांस इंडिया डांस , डांस दीवाने , डांस चैंपियन जैसे शो को जज कर चुके है और बॉलीवुड पर अपना कोरियोग्राफी के दम पर पूरी इंडस्ट्री को नाचा चुके है.

शो भोपाल में 3 फरवरी को

मोहन को उनके हाथों से बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा यह शो भोपाल में 3 फरवरी को रखा गया है फिलहाल इस समय मोहन शो के लिए रांची से रवाना हो चुके है, हम सभी मुरी सिल्ली के एवं झारखंड के लाल मोहन के लिए विजई की कामना करते है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *