कोल इंडिया रांची मैराथन: ऐतिहासिक दौड़ का भव्य आयोजन रविवार को

Hamar Jharkhand News
3 Min Read

रांची// 7 फरवरी 2025 “कोल इंडिया रांची मैराथन ” के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और इस बहुप्रतीक्षित प्रतिस्पर्धा का काउंटडाउन शुरू हो गया है। देशभर से 10,000 से अधिक धावक इस रोमांचक मैराथन में भाग लेने के लिए तैयार हैं, जो 9 फरवरी 2025 को मोरहाबादी स्टेडियम, रांची में आयोजित होगी। प्रतियोगिता को चार श्रेणियों – 5 किमी, 10 किमी, हाफ मैराथन (21 किमी) और फुल मैराथन (42 किमी) में विभाजित किया गया है, जिसमें कुल पुरस्कार राशि ₹35.10 लाख निर्धारित की गई है।

मैराथन का शुभारंभ मोरहाबादी स्टेडियम से

मैराथन का शुभारंभ सुबह 5:00 बजे मोरहाबादी स्टेडियम से होगा। इस अवसर पर देश की सुप्रसिद्ध मुक्केबाज मैरी कॉम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। साथ ही, कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री पी. एम. प्रसाद, सीसीएल के सीएमडी श्री निलेन्दु कुमार सिंह, अन्य निदेशकगण और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

विजेताओं को नकद पुरस्कार

प्रतियोगिता में 24 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से धावकों ने पंजीकरण कराया है। 5 किमी दौड़ को छोड़कर, अन्य तीन प्रमुख श्रेणियों के पुरुष एवं महिला वर्ग में टॉप 10 विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

यह गौरव की बात है कि इस बार की मैराथन को एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) द्वारा पंजीकृत किया गया है और इसका रूट एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (AIMS) द्वारा प्रमाणित है।

सीसीएल पूरी तरह से तैयार

सीसीएल इस आयोजन को शानदार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मार्गों की देखरेख और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है, जिससे धावकों को बेहतरीन अनुभव मिल सके। यह मैराथन केवल एक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि खेल भावना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रतीक भी है। यह आयोजन पेशेवर और शौकिया धावकों के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है और उन्हें प्रेरित करने का एक बड़ा मंच प्रदान करता है।

तीसरी बार मैराथन का आयोजन रांची मे

ज्ञात हो कि सीसीएल कोयला उत्पादन कर राष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ समाज के समवेशी विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है इसी क्रम मे तीसरी बार मैराथन का आयोजन रांची मे किया जा रहा है । इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने के लिए तैयार हो जाइए। यह मैराथन न केवल प्रतिस्पर्धियों के लिए बल्कि पूरे खेल जगत के लिए एक प्रेरणादायक आयोजन बनने जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *