बरहरवा में ‘रक्तवीर सम्मान समारोह’ आयोजित

बरहरवा// सेवा में समर्पित रक्तदानियों के सम्मान में बरहरवा के आर. बी. पैलेस में एक भव्य ‘रक्तवीर सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। समाजसेवी सुमन कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में रक्तदानियों के निस्वार्थ योगदान को सराहा गया।


समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी सनी कुमार दास, पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार राणा, डॉ. अरविंद कुमार, भाजपा जिला महामंत्री ललिता पासवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद उजाला कुमारी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।


इस अवसर पर बरहरवा के सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। आयोजक सुमन कुमार ने रक्तदानियों की सराहना करते हुए कहा कि, “रक्तवीर समाज की सच्ची धरोहर हैं, जिनके कारण कई अनमोल जीवन बचाए जा सके हैं। इन वीरों का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है।”


समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे, जिन्होंने इस नेक पहल की सराहना की। यह आयोजन समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने और रक्तदानियों को प्रेरित करने का एक सफल प्रयास रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *