खरसावां के गोलमायसाई टोला में कल बुधवार की देर रात अचानक मिट्टी के घर की दीवार गिर गयी, जिसमें दबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है.
खरसावां के आमदा ओपी क्षेत्र के कृष्णापुर पंचायत के गोलमायसाई टोला में कल बुधवार की देर रात अचानक घर की दीवार गिर गयी. इस हादसे में एक 3 साल की मासूम बच्ची श्रद्धा नापित की दबकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार श्रद्धा अपनी मां के साथ मिट्टी के घर में सोयी हुई थी. हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मां को हल्की चोटें आयी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.