मजदूरों के मसीहा स्वर्गीय उदय शंकर ओझा की नौवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

Hamar Jharkhand News
2 Min Read

रिपोर्ट – परमानन्द कुमार

रांची // कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन  झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष  सह सचिव औद्योगिक क्षेत्र दीपेश पाठक बाबा के अध्यक्षता में विगत नौ वर्षों से निरंतर मजदूरों के मसीहा हर धर्म हर वर्ग को एक मोती के धागे में पिरो कर चलने वाले दबे कुचले मजदूर की आवाज बनकर उभरने वाले हम सभी के आदर्श गुरु समान स्वर्गीय उदय शंकर ओझा की नौवीं पुण्यतिथि पर *रांची रेलवे स्टेशन परिसर में दीपेश पाठक बाबा द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया . श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सैकड़ो मजदूरो ने हिस्सा लिया .

मजदूरों के बीच भोजन पैकेट का वितरण

जिसमें रांची रेलवे स्टेशन परिसर में अपने *साफ सफाई कर्मचारी यूनियन में  काम कर रहे मजदूरों के बीच भोजन पैकेट का वितरण किया गया साथ में उन्होंने अपने नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

गुरु जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलने की जरुवत

दीपेश पाठक ने कहा आदरणीय गुरु जी की नौवीं पुण्यतिथि पर यह विश्वास नहीं होता कि वह हमलोगों के बीच अब नहीं है। उनके बताए हुए मार्ग पर चलना हर वर्ग के मजदूरों,दबे, कुचले की आवाज बनने की संकल्प के साथ निरंतर गुरु जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं।

मौके पर मौजूद

मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस के चुटिया प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा सहाय, संजीव महतो, मानवाधिकार कार्यकर्ता नितेश पाठक मक्खन बादल कुमार,विनय दुबे उर्फ पहलवान भारतीय जनता युवा मोर्चा के चुटिया मंडल अध्यक्ष शिवम सिंह झारखंड मुक्ति मोर्चा के सैंकी सिंह भारद्वाज,अनुज कुमार, विकास कुमार, राहुल राम, शिवम वर्मा,अनुज कुमार, मोहन पाल आयुष कुमार, रवि श्रीवास्तव,शुभम गिरी, चंदन साव,कुनाल भोक्ता आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *