अखिल भारतीय ओपन कराटे चैंपियनशिप- 2025 आयोजन

Hamar Jharkhand News
2 Min Read

अखिल भारतीय ओपन कराटे चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हावड़ा इंडोर स्टेडियम, हावड़ा, पश्चिम बंगाल में 21 दिसम्बर 2025 को होने जा रहा हैं |

अखिल भारतीय ओपन कराटे चैंपियनशिप का वर्सेटाइल शोटोकन कराटे फाउंडेशन, पश्चिम बंगाल द्वारा आयोजन किया जा रहा हैं | यह कराटे चैंपियनशिप राष्ट्रीय स्तर में बहुत बड़े तौर पर होने जा रहा हैं | इस चैंपियनशिप के आयोजक शिहान दाई अमित कुमार महतो (ब्लैक बेल्ट 4th डन एवं राष्ट्रीय जज ) हैं |

उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पुरे भारत भर से खिलाड़ियों एवं जज को आमंत्रित किया गया हैं. झारखण्ड के कराटेकरों को विशेष कर चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झारखण्ड से सेंसि परमानन्द कुमार गुप्ता को खेल में जज के रूप में खेल को सफल बनाने के लिए निमंत्रित किया गया हैं |

सेंसि परमानन्द ने बताया हैं कि झारखण्ड राज्य के खिलाडी इस राष्ट्रीय स्तर के खेल में भाग लेने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक एवं जोश में हैं | उनहोंने ये भी बताया की इस प्रतियोगिता के लिए सभी कराटेकार जी तोड़ मेहनत ‘काता व कुमिते’ के अभ्यास में लगे हुए हैं |


आयोजक शिहान दाई अमित कुमार का कहना है, यह खेल एक दिन में ही संपन होगा होगा क्योंकि इस खले को पश्चिम बंगाल के हावड़ा इंडोर स्टेडियम में आयोजन किया जा रहा हैं जहाँ एक साथ 10 टाटामी बनाया जाएगा. ताकि प्रतियोगिता को तय समय पर संपन्न कराया जा सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *