डिजिटल क्रिएटर सम्मान समारोह का आयोजन

Hamar Jharkhand News
3 Min Read

संथाल हूल एक्सप्रेस के तत्वावधान में एक भव्य डिजिटल क्रिएटर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट- मोहिउद्दीन मंसूरी

साहिबगंज : बरहरवा/कोटाल पोखर: झारखंड के बरहरवा प्रखंड के कोटालपोखर स्थित गुलाबी माधव मैरेज हॉल में संथाल हूल एक्सप्रेस के तत्वावधान में एक भव्य डिजिटल क्रिएटर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य डिजिटल माध्यमों के सकारात्मक उपयोग और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना था।

बड़ी संख्या में डिजिटल क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया

संथाल हूल एक्सप्रेस के प्रबंध संपादक और वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया झारखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार तिवारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के कई जिलों—साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा, भागलपुर, मालदा और मुर्शिदाबाद—से बड़ी संख्या में डिजिटल क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया।

प्यार व सम्मान से जुड़ने की सलाह

मुखिया जी ने क्रिएटर्स को अहंकार त्यागने और लोगों के साथ प्यार व सम्मान से जुड़ने की सलाह दी। उन्होंने धन लाभ होने पर उत्साह को नियंत्रित रखने और समाज के लिए सकारात्मक कार्य करने पर जोर दिया।

सकारात्मक सामग्री साझा करने पर बल

रवि राज ने डिजिटल क्रिएटर्स की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से अब फेसबुक पर अश्लील वीडियो की संख्या में कमी आई है। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए सकारात्मक सामग्री साझा करने पर बल दिया।

थाना की महिला पुलिस की अपील

कोटालपोखर थाना की महिला पुलिस गुलनाज बेगम ने भी सोशल मीडिया पर सक्रिय क्रिएटर्स से अश्लील सामग्री से बचने और सकारात्मक कंटेंट साझा करने की अपील की।

शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायक पहल

गोड्डा की शास्त्री नगर निवासी जुली रानी की शैक्षिक पहल ने सभी को प्रेरित किया। एमएससी और बीएड की डिग्री प्राप्त जुली रानी अपने यूट्यूब चैनल ‘जुली एजूकेशन पॉइंट’ के माध्यम से गणित और विज्ञान की शिक्षा दे रही हैं। 6115 सब्सक्राइबर्स वाला यह चैनल मोटिवेशनल सामग्री के जरिए भी लोगों को प्रेरित कर रहा है।

सम्मान और संकल्प

कार्यक्रम के दौरान डिजिटल क्रिएटर्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। डिजिटल क्रिएटर्स को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए गए, जबकि अन्य को किताबें देकर सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में डिजिटल क्रिएटर्स ने अपने विचार साझा किए और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। यह समारोह डिजिटल माध्यमों के प्रभावी और जिम्मेदार उपयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *