बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में शस्त्र पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम और पारंपरिक उल्लास के साथ किया गया।
रिपोर्ट -मोहिउद्दीन मंसूरी
बरहरवा (साहिबगंज): विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ने मिलकर पतना चौक स्थित बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में शस्त्र पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम और पारंपरिक उल्लास के साथ किया। यह आयोजन शाम को शुरू हुआ। यह कार्यक्रम विहिप के जिला धर्म प्रसार प्रमुख शत्रुघ्न पोद्दार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि और गणमान्य उपस्थिति
इस पुनीत अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत के बाल संस्कार प्रमुख शशि शर्मा जी उपस्थित रहे। उनके साथ जिला मंत्री गोपाल चंद्र शाह भी प्रमुख रूप से मौजूद थे।कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद, बरहरवा नगर सह मंत्री शंकर शाह जी, अरविंद रजत जी, संजय कर्मकार जी, और अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
मातृशक्ति का विशेष योगदान
शस्त्र पूजा के इस आयोजन में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी का विशेष योगदान रहा। इनमें रुबी दीदी जी, नीलू दीदी जी, जूली आर्य, मीरा देवी, रिंकी देवी, और अन्य कई मातृशक्ति सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहीं।
नगर भ्रमण और शोभा यात्रा
पूजा संपन्न होने के बाद, एक भव्य नगर भ्रमण (शोभा यात्रा) का आयोजन किया गया। यह यात्रा पतना चौक बजरंगबली मंदिर से शुरू हुई। श्रद्धालुओं का दल मुख्य रोड स्टेशन चौक होते हुए कुशवाहा टोला दुर्गा मंदिर पहुंचा। इसके बाद, कुशवाहा टोला बरहरवा ब्लॉक शिव मंदिर से होते हुए वापस पतना चौक मंदिर में आकर यह धार्मिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।