शिक्षा के साथ कौशल विकास का नया दौर शुरू-JITM प्राइवेट लिमिटेड

Hamar Jharkhand News
2 Min Read

रांची // शिक्षा के साथ कौशल विकास का नया दौर शुरू हो चुका है। JITM प्राइवेट लिमिटेड झारखंड के सरकारी स्कूलों के 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए पहली बार स्टेट लेवल स्किल कॉम्पिटिशन आयोजित कर रही है।

अक्टूबर से शुरू हो चुके इस महा-आयोजन में हर स्कूल से एक-एक छात्र हिस्सा ले रहा है। स्कूल लेवल के बाद डिस्ट्रिक्ट लेवल पर झारखंड के 24 जिलों से चुने गए 24 टॉप परफॉर्मर आपस में भिड़ेंगे। और फिर आएगा महामुकाबला स्टेट लेवल स्किल कॉम्पिटिशन।

स्टेट लेवल पर स्किल कॉम्पिटिशन में टॉप थ्री छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा, वहीं JITM फर्स्ट स्थान पाने वाले को 2 लाख रुपए, सेकेंड स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 1 लाख और तीसरे स्थान में आने वाले छात्र को 50 हजार रुपए देगी।

JITM डायरेक्टर प्रो. योगेश कुमार ने कहा कि ये सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि झारखंड के युवाओं का भविष्य गढ़ने का मिशन है। उन्होंने कहा पहली बार स्टेट लेवल पर इतना बड़ा स्किल कॉम्पिटिशन हो रहा है। इसमें हेल्थ, ब्यूटी, मीडिया और कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।

उन्होंने कहा आज के दौर में वोकेशनल शिक्षा का महत्व बढ़ गया है, साथ ही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में शिक्षा और युवा सशक्तिकरण को नई दिशा मिली है। साथ ही JEPC के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर शशि रंजन और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर स्वप्निल का विशेष धन्यवाद दिया जिनका मार्गदर्शन और सहयोग अनमोल रहा।

प्रो. योगेश कुमार ने बताया कि जल्द ही साइबर सिक्योरिटी पर भी विशेष प्रोग्राम शुरू होगा, ताकि झारखंड के बच्चे डिजिटल दुनिया में भी आगे रहें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *