भीषण ठंड के मद्देनज़र उपायुक्त ने बभनवै हरिजन टोला में किया कंबल वितरण 

Hamar Jharkhand News
1 Min Read

रिपोर्ट- सागर कुमार

हजारीबाग// जिले में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए मानवीय संवेदनाओं के तहत उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह द्वारा सदर प्रखंड अंतर्गत बभनवै हरिजन टोला में देर शाम कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में वृद्ध महिला-पुरुषों के साथ-साथ दिव्यांगजन भी उपस्थित थे।
उपायुक्त श्री सिंह ने स्वयं उपस्थित होकर जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए और उनसे संवाद कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ठंड के इस मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे।


उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ठंड से प्रभावित असहाय, वृद्ध एवं दिव्यांगजनों की सहायता के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा आगे भी ऐसे राहत कार्य जारी रहेंगे। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।


जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ठंड से बचाव के लिए आवश्यक राहत सामग्री समय पर जरूरतमंदों तक पहुंचे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *