रिपोर्ट- सागर कुमार
हजारीबाग// आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक और सुविधाओं से लैस करने की दिशा में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार, उप विकास आयुक्त (DDC) श्रीमती रिया सिंह ने समाहरणालय सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य एजेंडा आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली आपूर्ति, शौचालय निर्माण और जल संचयन की व्यवस्था को सुदृढ़ करना था।
बिजली विभाग को सख्त निर्देश: 15 दिन की समय सीमा
समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन की वर्तमान स्थिति पर असंतोष जताया। उन्होंने बिजली विभाग के अभियंताओं को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 15 दिनों के भीतर सभी चिन्हित केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन स्थापित करना सुनिश्चित करें।
- ज्वाइंट रिपोर्ट की मांग: डीडीसी ने स्पष्ट किया कि बिजली कनेक्शन स्थापित होने के बाद सीडीपीओ (CDPO) और बिजली विभाग के अभियंता एक संयुक्त प्रतिवेदन (Joint Report) तैयार कर निर्धारित समय सीमा में जमा करेंगे।
शौचालय और रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर
बैठक में केवल बिजली ही नहीं, बल्कि अन्य बुनियादी ढांचों पर भी चर्चा हुई। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिए कि:
- सभी केंद्रों में शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाई जाए।
- जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
- इन सभी कार्यों की नियमित प्रगति रिपोर्ट जिला मुख्यालय को सौंपी जाए।
“आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य, पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के लिए अनिवार्य है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
— श्रीमती रिया सिंह, उप विकास आयुक्त
बैठक में ये रहे उपस्थित
इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, विभिन्न प्रखंडों के विकास पदाधिकारी (BDO), सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएं एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
