रांची: शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ब्लैक बेल्ट ग्रेडेशन का सफल आयोजन, 9 कराटेकार हुए सम्मानित

Hamar Jharkhand News
2 Min Read

रांची: राजधानी के रातू रोड स्थित ज़ेन कराटे सेंटर में रविवार, 11 जनवरी को शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया (SKFI) के तत्वावधान में ब्लैक बेल्ट ग्रेडेशन परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कठिन प्रशिक्षण के बाद जिले के 9 प्रतिभाशाली कराटेकारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ब्लैक बेल्ट हासिल की।

मुख्य प्रशिक्षक हंसी मानस सिन्हा की देखरेख में हुई परीक्षा

यह महत्वपूर्ण ग्रेडेशन टेस्ट फेडरेशन के चीफ टेक्निकल डायरेक्टर एवं मुख्य कराटे प्रशिक्षक हंसी मानस सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर तकनीकी बारीकियों का विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से SKFI के टेक्निकल डायरेक्टर शिहान रंजीत मेहता भी उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

बेटियों ने मारी बाजी: 6 छात्राएं और 3 छात्र हुए उत्तीर्ण

करीब 4 वर्षों के कड़े अभ्यास और अनुशासन के बाद इन खिलाड़ियों ने यह मुकाम हासिल किया है। उत्तीर्ण होने वाले 9 कराटेकारों में छात्राओं का दबदबा रहा। सफल प्रतिभागियों की सूची निम्न है:

सफल छात्राएं:

  • माधुरी कुमारी
  • निष्ठा पाठक
  • फ़रहत निगार
  • गुरनीत कौर
  • कारोल ओजस पूर्ति
  • आराध्या श्री

सफल छात्र:

  • अभिनव कुमार
  • विनायक श्रेष्ठ ठाकुर
  • कुमार वैभव राज

“इन कराटेकारों ने पिछले 4 वर्षों से निरंतर कड़ी मेहनत और समर्पण दिखाया है। ब्लैक बेल्ट मिलना इनके अनुशासन और अटूट अभ्यास का परिणाम है।”हंसी मानस सिन्हा, मुख्य प्रशिक्षक

भविष्य के लिए मिलीं शुभकामनाएँ

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन के प्रशिक्षकों और वरिष्ठ सदस्यों ने खुशी जाहिर की है। सभी सफल कराटेकारों को ब्लैक बेल्ट से सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। खेल जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से मार्शल आर्ट्स के प्रति युवाओं में रुचि और बढ़ेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *