रिपोर्ट- जग्गी
रामगढ़ (छत्तर): रामगढ़ जिले के छत्तर स्थित पिछले पांच महीनों से बंद पड़ी दयाल स्टील फैक्ट्री में बीती रात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने तांडव मचाया। आठ की संख्या में आए अपराधियों ने फैक्ट्री के स्टाफ को बंधक बनाकर करीब 30 से 35 लाख रुपये मूल्य के कॉपर और अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
पीछे के रास्ते से घुसे अपराधी, गार्ड्स को पीटा
जानकारी के अनुसार, घटना रात के लगभग 2:00 बजे की है। अपराधी फैक्ट्री के पिछले रास्ते से अंदर दाखिल हुए। उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ और गार्ड्स को बारी-बारी से काबू में किया और एक कमरे में बंद कर दिया। विरोध करने पर अपराधियों ने दो गार्ड्स के साथ मारपीट भी की, जिससे वे घायल हो गए।
पिकअप वैन में लोड किया सामान
स्टाफ को बंधक बनाने के बाद अपराधियों ने उनसे स्टोर रूम का रास्ता पूछा। इसके बाद गिरोह ने मुख्य द्वार से अपनी पिकअप वैन को अंदर घुसाया और स्टोर में रखा भारी मात्रा में कॉपर वैन में लोड कर लिया। लूटपाट की इस पूरी प्रक्रिया को अपराधियों ने बेहद पेशेवर तरीके से अंजाम दिया।
साक्ष्य मिटाने के लिए CCTV तोड़े
दयाल स्टील में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे और कुल 32 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। हालांकि, अपराधियों ने पहचान छिपाने और सबूत मिटाने के लिए सभी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अपराधी न केवल कैमरों को तोड़ गए, बल्कि सीसीटीवी का डीवीआर (DVR) भी अपने साथ उखाड़ ले गए ताकि पुलिस को कोई फुटेज न मिल सके।
मालिक का बयान: 2022 में भी हुई थी चोरी
फैक्ट्री के मालिक विजय हरलालका ने बताया कि:
“शुरुआती अनुमान के मुताबिक लगभग 35 लाख रुपये का सामान लूटा गया है। सटीक आकलन के लिए जांच जारी है। यह फैक्ट्री पिछले 5 महीनों से बंद है। चिंता की बात यह है कि 2022 में भी इस फैक्ट्री में चोरी की बड़ी वारदात हो चुकी है।”
पुलिस की कार्रवाई
स्टाफ द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मालिक ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। रामगढ़ पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
