बुढ़मू// प्रखंड क्षेत्र में बड़ी संख्या में चापानल खराब पड़े हुए हैं। प्रखंड में सरकारी आंकड़े के अनुसार लगभग 2190 चापानल है। जिसमें लगभग 640 चापानल ड्राई जोन के कारण बंद पड़ी है, वहीं 280 चापानल विशेष मरामति के कारण बंद पड़े हैं।
लगभग 60 प्रतिशत चापानल बंद पड़े
अगर धरातल पर देखा जाए तो लगभग 60 प्रतिशत चापानल बंद पड़े हैं। मामले पर बीडीओ धीरज कुमार ने बताया कि ड्राई जोन का तो कोई विकल्प नहीं है, लेकिन जो चापानल विशेष मरामति के कारण बंद है उसे जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा।
