गोड्डा// समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ,गोड्डा श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा भू -अर्जन से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन,भू -अर्जन पूर्ण परियोजना सहित अन्य बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में एनएचएआई के प्रोजेक्ट हेड के द्वारा फोरलेन परियोजनाओं की स्थिति, उक्त परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवज़ा आदि का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त द्वारा समीक्षोपरांत सुव्यवस्थित ढंग से सड़क मार्ग बनाए जाने ,महागामा – हंसडीहा को गुणवत्तापूर्ण तरिके से शीध्र पूर्ण करने एवं ग्रामीणों की समस्याओं को शीध्र समाधान करने की दिशा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान जिला भू- अर्जन पदाधिकारी को विशेष अभियान चलाकर सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन,जीतपुर कोल माइंस परियोजना,हंसडीहा से महागामा एवं महागामा से एकचारी रेलवे लाइन निर्माण सहित विभिन्न सड़क परियोजना योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के मामले में चर्चा कर त्वरित गति से कार्य संपन्न कराने के निदेश दिए गए।
बैठक उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रभावित रैयतों एवं हितग्राहियों को नियमानुसार मुआवजा एवं अन्य देय लाभों का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित किया जाए, ताकि विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। लंबित मामलों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक समन्वय स्थापित करने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में भू-अर्जन से जुड़े विवादित प्रकरणों, न्यायालय में लंबित मामलों एवं प्रशासनिक अड़चनों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
मौके पर अपर समाहर्ता ,श्रीमती प्रेमलता मुर्मू ,अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव ,जिला भू -अर्जन पदाधिकारी श्री रितेश जयसवाल सहित भू -अर्जन कार्यालय के कर्मीगण मौजूद थे।
