रिपोर्ट – मनीष कुमार
रॉंची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रॉंची जिले के बेड़ो थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर (ASI/SI) श्याम नंदन पासवान को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सब-इंस्पेक्टर ने एक ट्रक संचालक से उसके 14 चक्का ट्रक की यांत्रिक जांच (Mechanical Inspection) रिपोर्ट MVI (Motor Vehicle Inspector) को भेजने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इसके लिए कुल 50 हजार रुपये मांगे थे, जिसकी पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये लेते समय वह धरा गया।
एसीबी ने बिछाया जाल
शिकायतकर्ता ने जब रिश्वत देने से मना किया, तो सब-इंस्पेक्टर उसे लगातार फोन कर थाने बुला रहा था और दबाव बना रहा था। परेशान होकर पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी की टीम ने मामले के सत्यापन में आरोपों को सही पाया और शुक्रवार को योजनाबद्ध तरीके से बेड़ो थाना परिसर में छापेमारी की। जैसे ही श्याम नंदन पासवान ने रिश्वत की रकम ली, पहले से तैनात एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
एसएसपी ने की कड़ी कार्रवाई
देर रात एसीबी द्वारा मामले की रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद रॉंची के एसएसपी राकेश रंजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सब-इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (निलंबित) कर दिया है।
साल का पहला ‘ट्रैप’
भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो के अनुसार, वर्ष 2026 में एसीबी रॉंची द्वारा दर्ज किया गया यह पहला ‘ट्रैप’ केस है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
