बेड़ो (रांची): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), बेड़ो इकाई के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर न्यू जिला परिषद भवन स्थित कैरियर एकेडेमिक शैक्षणिक संस्थान में युवा महोत्सव एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें उच्च शिक्षा के सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बेड़ो पंचायत की मुखिया सुशांती भगत, अभाविप झारखंड के प्रदेश सहमंत्री शिवेंद्र सौरभ, नगर उपाध्यक्ष प्रो. विकास कुमार सिन्हा, नगरमंत्री विक्रम कुमार महतो और संस्थान के निदेशक सुदर्शन महतो ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
वक्ताओं के विचार: स्वामी जी के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके दर्शन पर प्रकाश डाला:
- शिवेंद्र सौरभ (प्रदेश सहमंत्री): “स्वामी जी ने विश्व पटल पर भारतीय सनातन संस्कृति को स्थापित किया। वे एक युग पुरुष और समाज सुधारक थे जिन्होंने पूरी दुनिया को नई राह दिखाई।”
- सुशांती भगत (मुखिया): “आज के युवाओं को स्वामी जी के मूल्यों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है, तभी हम एक बेहतर नागरिक और समाज का निर्माण कर सकते हैं।”
- विक्रम कुमार महतो (नगर मंत्री): “शिकागो की धरती से स्वामी जी ने जो संदेश दिया था, वह 133 साल बाद भी हमें उतनी ही प्रेरणा देता है।”
- प्रो. विकास सिन्हा एवं सुदर्शन महतो: इन्होंने भी युवाओं को अनुशासित रहकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता और सम्मान
युवा महोत्सव के दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न ग्रुपों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को अतिथियों द्वारा मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्रा कार्यकर्ता उन्नति कुमारी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को ऊर्जा से भर दिया।
सफल आयोजन में इनका रहा योगदान
मंच का संचालन रोहन महतो ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आकाश कुमार रक्षित ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से:
- रूपाली ठाकुर (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य)
- हेमन्त कुमार, अदित कुमार, जितेश मेहता, सतीश कुमार, मन्नू सिंह
- काजल कुमारी, उन्नति कुमारी, मनीषा कुमारी, रीमा कुमारी, उमा कुमारी और सुमिता कुजूर
इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर स्वामी जी के विचारों से अवगत हुए।
