तेज बारिश से घर गिर जाने के कारण एक 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है घटना तमाड़ थाना क्षेत्र के मुरपा गांव की है.
रिपोर्ट-जितेन सार /बुंडू, तमाड़
लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जहां जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं अब यह बारिश जानलेवा भी साबित हो रही है। तमाड़ थाना क्षेत्र के पेडाईडीह पंचायत अंतर्गत मुरपा गाँव ऊपर टोली में एक कच्चा मकान अचानक बारिश होने के कारण गिर गया और इस हादसे में 6 साल की एक मासूम बच्ची की दबकर मौत हो गई।
अचानक घर गिर गया
मृतका की पहचान 6 साल की संयोति कुमारी के रूप में हुई है जानकारी के अनुसार जो घर के दरवाज़े पर बारिश के पानी से खेल रही थी। अचानक घर गिर गया और बच्ची की मौत हो गई ।
पुलिस को सूचना दी गई
हादसे की खबर मिलते ही गांव के लोग दौड़े चले आए पुलिस को सूचना दी गई। तमाड़ थाना की टीम ने मौके पर पहुंच कर बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेज दिया गया।