रिपोर्ट- रवि सिंह
रांची// बेडो// Bedo Police / / बेड़ो थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार राम की अध्यक्षता मुखिया, वार्ड सदस्य, जन प्रतिनिधि एवं गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में शांति समिति सह मिलन को लेकर बैठक की गई। जहां नए थाना प्रभारी ने लोगों से परिचय प्राप्त कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था रखने में सहयोग की अपील किया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि लोग जागरूक बने। जनप्रतिनिधियों को डायन बिसाही पर भी जागरूकता लाने की अपील किया। साथ ही क्षेत्र में पोस्ते की खेती नहीं करने का अपील किया। वहीं उन्होंने इस तरह के नशे का व्यापार करने वालों पर कठोर कानूनी करने का निर्देश दिया। वहीं समाज के लोगों को कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने की बात कही। पुलिस आपकी सेवा में तत्त्पर है।
बैठक में मौजूद
मौके पर हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री वाणी कुमार रॉय, नवल किशोर सिंह शमशाद आलम, पूर्व सैनिक मंगू लकड़ा, झारखंड आंदोलन कारी एतवा उरांव, प्रो करमा उरांव, भीखा उरांव, बसंती कुमारी, उमेरा खातून, दिलीप लोहरा, रविंद्र वर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।