रिपोर्ट -मोहिउद्दीन मंसूरी
साहेबगंज// बरहरवा थाना पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई बीते दिन तब हुई जब रामनगर के ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ा।
ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने किया खुलासा
17 सितंबर को शाम करीब 5 बजे रामनगर हाट से एक मोटरसाइकिल चुराने की कोशिश कर रहे मिस्टर शेख को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बरहरवा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ के दौरान, आरोपी मिस्टर शेख ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 16 सितंबर को तेतुलिया गांव से एक होंडा CD-125 (JH18H 2497) मोटरसाइकिल चुराई थी।
कई इलाकों में सक्रिय था गिरोह
मिस्टर शेख ने पुलिस को यह भी बताया कि उसका गिरोह सिर्फ बरहरवा में ही नहीं, बल्कि लिट्टीपाड़ा, आमड़ापाड़ा, हिरणपुर, दुर्गापुर, बरहेट और रांगा जैसे कई इलाकों में सक्रिय था। वे चोरी की मोटरसाइकिलों को मालवा और साहेबगंज के आसपास के क्षेत्रों में बेच दिया करते थे।
4 बाइकें हुईं बरामद
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कुल चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें तीन काले रंग की स्प्लेंडर प्लस और एक सीडी एचएफ प्लस मोटरसाइकिल शामिल है।
पुलिस ने आरोपी मिस्टर शेख, पिता मैरुल शेख, निवासी बालूग्राम, उधवा दियारा, थाना राधानगर, जिला साहेबगंज को गिरफ्तार कर लिया है। इस सफलता को हासिल करने वाली टीम में थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, पु.अ.नि. अनिल कुमार यादव, स.अ.नि. मो. रफीक अंसारी, स.अ.नि. धर्मेन्द्र कुमार पासवान और स.अ.नि. जलेन्दर कुमार रजक शामिल थे