रांची// बेड़ो कृषि और पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के निर्देश पर जिला से आये पदाधिकारीयों के साथ उप प्रमुख मुदस्सिर हक कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव ने बेड़ो के सरकारी कोल्ड स्टोरेज का मुआयना किया और जल्द ही ठीक-ठाक कर चालू करने का आदेश दिए इसके साथ ही कोल्ड स्टोरेज में बिजली आदि की व्यवस्था भी अविलम्ब की जायेगी।
मौके पर उप प्रमुख मुदस्सिर हक ने कहा कि कोलप्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ अन्य समस्याओं से भी यहां के किसान विशेषकर महिला किसानों को जूझना पड़ रहा है और इसका खामियाजा उन्हें पारिवारिक स्तर पर उठाना पड़ रहा है। इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग के अनेक अभियंता और अनेक वरिष्ठ सरकारी पदाधिकारी एवं रियाज़, तबरेज उपस्थित थेl
