रिपोर्ट – रवि सिंह
बेडो// भारतीय जानता पार्टी बेड़ो मंडल के द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर बेड़ो में मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बलराम सिंह के द्वारा किया गया. संचालन मीडिया प्रभारी मनोज कुमार साहु के द्वारा किया गया . आज के इसके कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला ग्रामीण मंत्री रामकुमार दुबे जी थे जिनके दिशा-निर्देश में बेड़ो मंडल के अंतर्गत ११ शक्ति केन्द्र के प्रभारी एवं ६८ शक्ति केन्द्र के लिए संयोजक एवं सह-संयोजक की नियुक्ति की गई .
बैठक में मौजिद रहे
इस कार्यशाला में प्रदेश के नेता रंजन अधिकारी, महामंत्री आनंद साहु, उपाध्यक्ष अरूण गुप्ता, अभय खन्ना, मंत्री गणेश महथा, धनंजय सिंह, महेश प्रजापति, चिल्गु उरांव, मनोज सिंह, मदन उरांव,प्रदीप राम, हरमोहन गोप, जट्टू महली,बिरसा उरांव, ठेपई उरांव के साथ साथ बेड़ो भाजपा के अनेकों शुभचिंतक उपस्थित थे.