5,6 और 7 जनवरी को राज्य के अलग अलग नगर निकायों में धरना-भाजपा

Hamar Jharkhand News
3 Min Read

रांची भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,भानु प्रताप शाही,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा,महामंत्री मनोज कुमार सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी,विधायक राज सिन्हा,पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा,वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र सिंह, अभय सिंह उपस्थित रहे।

हेमंत सरकार की मंशा निकाय चुनाव कराने की नहीं

बैठक में राज्य में लंबित नगर निकाय चुनाव के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई तथा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार की मंशा निकाय चुनाव कराने की नहीं है। इसलिए लगातार बहानेबाजी कर के चुनाव को टालने का प्रयास हो रहा है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि निकाय चुनाव नहीं होने से जनता की बुनियादी,रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। चुने गए जन प्रतिनिधि नहीं होने से निकायों में ऑफिसर शाही हावी है।

चुनाव दलीय आधार पर और ईवीएम से

श्री मरांडी ने राज्य के 49 नगर निकायों जिसमें 22नगर पंचायत,18 नगर परिषद और 9 नगर निगम शामिल हैं में शीघ्र चुनाव कराने की मांग की।उन्होंने कहा कि चुनाव दलीय आधार पर और ईवीएम से कराया जाना चाहिए। कहा कि दलीय आधार पर चुनाव होने से नित्य सामाजिक राजनीतिक कार्यों में जुड़े राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं को चुनाव का अवसर मिलता है जिनके पास समाज जीवन की समस्याओं और उनके समाधान के प्रयासों का प्रत्यक्ष अनुभव होता है जिसका लाभ एक जन प्रतिनिधि बनने पर जनता को मिलता है।

महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे

उन्होंने कहा कि आज का भारत डिजिटल भारत है जिसमें करोड़ों मतदाता ईवीएम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री ,राज्यों के मुख्यमंत्री,सांसद,विधायक चुनते हैं ।ऐसे में निकाय चुनाव भी ईवीएम से ही कराया जाना चाहिए़।श्री मरांडी ने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर आगामी नए कैलेंडर वर्ष में 5,6 और 7 जनवरी को भाजपा कार्यकर्ता सभी नगर निकाय क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन करेंगे और महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *