साढ़े पांच लाख रुपए मृत परिवार को देने पर बनी सहमति- देवेंद्रनाथ महतो

Hamar Jharkhand News
2 Min Read

रांची// राहे// विते दिन राहे मांझीडीह में एक बड़ा सड़क दुर्घटना घटित हुआ था । जिसमें कुड़ियामु निवासी राजेश महतो (25 वर्ष) पिता विनोद महतो का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया हथा । इसके साथ ही अन्य तीन व्यक्ति (जगजीवन महतो, मंटू महतो एवं बिकास महतो) बुरी तरह घायल हुए थे । तीनों घायल व्यक्ति फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है।

सड़क एवं पुल निर्माण में गलत कार्य शैली बताया

उक्त दुर्घटना M/S गंगा कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क एवं पुल निर्माण में गलत कार्य शैली बताया जा रहा है। JLKM वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो की माने तो निर्माण प्रक्रिया में भारी अनियमितता एवं गड़बड़ी के कारण यह घटना घटी है । वही पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाने के लिए JLKM वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो दो दिन से आंदोलन में डटे रहे साथ ही सड़क जाम भी किया गया। जिसमें ग्रामीणों का भरपूर सहयोग देखने को मिला।

र्तों के साथ आंदोलन को स्थगित

परीणामत: कल मंगलवार देर शाम को साढ़े पांच लाख कि नगद राशि एवं अन्य शर्तों के साथ आंदोलन को स्थगित किया गया। उक्त मुआवजे की सहयोग राशि स्थानीय जिंतु पंचायत के मुखिया, ग्राम प्रधान एवं निर्वाचित वार्ड सदस्य के मौजूदगी में मृत के पत्नी ममता देवी एवं अन्य घायल परिवार को दिया गया।
साथ ही देवेंद्र नाथ महतो ने उक्त गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी को सेफ्टी प्रिकॉशंस के सभी तय मानकों का अनुपालन के साथ ही कार्य करने का कड़ी चेतावनी दिया गया। ताकि भविष्य में ऐसी कोई आकस्मिक दुर्घटना ना हो।
बताते चलें कि M/S गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी पलामू के द्वारा सरकारी टेंडर के तहत बुंडू से बंता तक बृहद रूप से सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *