रिपोर्ट-मोहिउद्दीन मंसूरी
SAHIBGANJ // निर्माणाधीन बाल गृह भवन का उपायुक्त ने किया निरीक्षणउपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी हेमंत सती ने आज निर्माणाधीन बाल गृह भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन निर्माण की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा यह सुनिश्चित किया कि भवन का निर्माण कार्य वैधानिक मानकों और निर्धारित नॉर्म्स के अनुरूप ही हो। उपायुक्त ने कार्यस्थल पर मौजूद अभियंताओं एवं संवेदकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि बाल गृह का निर्माण गुणवत्तापूर्ण और समय पर होना चाहिए, ताकि इसका लाभ शीघ्र ही बच्चों को मिल सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि भवन की संरचना में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे भविष्य में बच्चों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उपायुक्त ने कार्य की गति को तेज करने और कार्यस्थल की नियमित निगरानी पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनम कुमारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
https://shorturl.fm/Q7y2T