डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे एस जयशंकर

2 Min Read

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. मंत्रालय ने बताया कि वाशिंगटन यात्रा के दौरान जयशंकर अमेरिका के आगामी ट्रंप प्रशासन के रेप्रेसेंटेटिव के साथ बैठक भी करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ट्रंप-वेंस शपथग्रहण समिति का इनविटेशन मिला है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे. यात्रा के दौरान विदेश मंत्री (जयशंकर) अमेरिका के भावी प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ ही समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका आने वाले कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी बैठकें करेंगे.’’

ट्रंप के शपथ ग्रहण में किन नेताओं को किया गया आमंत्रित ?

अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं की मौजूदगी नजर आएगी. खबरों की मानें तो, ट्रंप की टीम ने अब तक चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और अल साल्वाडोर के नेता नायब बुकेले को इस समारोह में आमंत्रित किया है. शी जिनपिंग द्वारा अपने प्रतिनिधित्व के लिए एक उच्च-स्तरीय दूत भेजने की संभावना है.

अमेरिकी राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह कहां देख सकेंगे?

डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी 2025 को होने वाले समारोह को यदि आप देखना चाहते हैं तो ये आपको-एनबीसी, सीएनएन, एबीसी, सीबीएस, फॉक्स न्यूज, सीएसपीएन सहित सभी प्रमुख टीवी न्यूज चैनल पर प्रसारित होगा.

कैसे मिलेगा ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का टिकट?

सरकार ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए टिकट सीमित हैं. ये केवल कांग्रेस के सदस्यों के माध्यम से ही मिलेंगे. USA.gov के अनुसार, “टिकट निःशुल्क हैं. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह को यूएस कैपिटल के मैदान में व्यक्तिगत रूप से देख सकते हैं.”

दीशुम गुरु शिबू सोरेन का 81ba जन्म दिवस पूरे परिवार संघ धूमधाम से मनाया.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *