बेड़ो में गणेश पूजा पंडाल का हुआ भव्य उद्घाटन, देखनें को मिला पारम्परिक कला का अनूठा संगम, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रिपोर्ट – मनीष कुमार
BEDO NEWS गणपति बप्पा मोरया के उद्घोषों के साथ पट खुलाबेड़ो थाना परिसर में श्री श्री राधे कृष्ण यूथ संगम क्लब के द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश जी की पूजा का शुभारंभ किया गया।
भगवान गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन
जहां कलश स्थापना व विधिवत पूजा-अर्चना के बीच बुधवार की शाम सुदर्शन भगत, धीरज साहू, शिवसेना के झारखंड राज्य प्रमुख दीपक सिंह, समीर उरांव, सन्नी टोप्पो, रामनारायण भगत, करमा उरांव, धनंजय कुमार राय, मुखिया सुशांति भगत पंसस राखी भगत ने संयुक्त रूप विधिवत नारियल फोड़कर व फीता काटकर भगवान गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।
श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ी

उद्घाटन दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं कई गणमान्य अतिथि और स्थानीय लोग मौजूद रहें। साथ ही दर्शन के लिए पंडाल की कपाट खोल दीं गई। विधुत संचालित पंडाल में पहले दिन श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ी। वही श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर भक्ति भाव से भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। इस बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
मौके पर अतिथियों ने कहा
मौके पर अतिथियों ने कहा इस तरह के आयोजन सामाजिक एकता को बढ़ावा देते हैं और लोगों को एक-दूसरे के करीब लाते हैं। यह महोत्सव बेड़ो के लोगों के लिए आस्था और कला का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है। आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।