पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती और छापेमारी अभियान चलाया
रिपोर्ट- रवि कुमार
रांची// बेड़ो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए असरो पेट्रोल पंप के पास से अवैध बालू लदे दो हाइवा को जब्त किया और दोनों चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थाना प्रभारी नकुल साह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती और छापेमारी अभियान चलाया। सुबह करीब 8 बजे गुमला की ओर से आ रहे बालू लदे दो हाइवा को रोका गया। जब चालकों से बालू परिवहन से संबंधित कागजात मांगे गए, तो वे वैध चालान प्रस्तुत नहीं कर पाए।

गिरफ्तार चालकों की पहचान करमचंद उरांव (ग्राम बिरकेरा अडियाटोली, थाना सिसई, जिला गुमला) और चंद्रदेव उरांव (ग्राम भरनो माथुटोली, थाना भरनो, जिला गुमला) के रूप में हुई है थाना प्रभारी नकुल साह ने कहा कि अवैध बालू परिवहन को लेकर पुलिस सख्त है। इस कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन करने वालों को कड़ा संदेश दिया गया है।दोनों चालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस ने दोनों हाइवा को भी जब्त कर लिया है।बेड़ो पुलिस ने अवैध खनन और बालू परिवहन पर रोकथाम के लिए अपनी निगरानी बढ़ा दी है। थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं अवैध खनन या परिवहन होता है, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें।यह कार्रवाई अवैध खनन और पर्यावरण को होने वाले नुकसान के खिलाफ पुलिस की प्रतिबद्धता है