तोरपा-सिमडेगा रोड में मुरहू थाना क्षेत्र के बनई नदी पर बना पुल भारी बारिश में धंस गया. पुल से होकर गुजर रहा एक ट्रक भी बीच में फंस गया है. इधर पुल टूटने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.
बनई नदी पर बना पुल भारी बारिश में धंस गया
खूंटी जिले में आज गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. तोरपा-सिमडेगा रोड में मुरहू थाना क्षेत्र के बनई नदी पर बना पुल भारी बारिश में धंस गया. पुल से होकर गुजर रहा एक ट्रक भी बीच में फंस गया है. इधर पुल टूटने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. घटना आज सुबह करीब 8 बजे की बतायी जा रही है. बीते 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बनई नदी का जलस्तर भी काफी अधिक बढ़ गया है.
मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम
जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे पुल से होकर एक ट्रक गुजर रहा था. तभी अचानक पुल धंस गया. पुल के धंसने से ट्रक पुल पर ही फंस गया है. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. ट्रैक को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.
वैकल्पिक मार्गों से करनी होगी यात्रा
पुल के धंसने से तोरपा और सिमडेगा के बीच यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. लोगों को अब वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करनी होगी, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.