शिकारीपाड़ा प्रखंड के बरमसिया पंचायत में आवास योजना गृह प्रवेश सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन.
शिकारीपाड़ा – दुमका
शिकारीपाड़ा प्रखंड के बरमसिया पंचायत में गुरुवार को आवास योजना गृह प्रवेश सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों की मौजूदगी में लाभुकों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया।
घर की चाभी सौंपी गई
अवसर पर अबुआ आवास योजना के अंतर्गत चयनित 10 लाभुकों को सांकेतिक रूप से गृह प्रवेश के लिए घर की चाभी सौंपी गई तथा 110 लाभुकों को उनके नए घरों में प्रवेश कराया गया।
₹8 लाख का क्रेडिट लिंकज अनुमोदित
महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ते हुए जेएसएलपीएस द्वारा दीदी की दुकान के लिए ₹8 लाख का क्रेडिट लिंकज अनुमोदित किया गया। इसके अतिरिक्त, 2 लाभुकों को पारिवारिक लाभ एवं 2 लाभुकों को जॉब कार्ड भी प्रदान किए गए।
सक्रिय एवं जागरूक रहने की अपील
इस अवसर पर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं अब केवल कागजों में सीमित न रहकर धरातल पर दिखाई दे रही हैं। उन्होंने लोगों से योजनाओं का लाभ लेने में सक्रिय एवं जागरूक रहने की अपील की।
उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का उद्देश्य आमजनों को एक ही स्थान पर समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराना है। उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में इसी प्रकार के जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि योजनाओं की जानकारी और लाभ सीधे जनता तक पहुँच सके।
उन्होंने आमजनों को यह भी अवगत कराया कि जनता की समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जिला स्तरीय जनता दरबार का आयोजन उपायुक्त कार्यालय में किया जाता है।
सभी पंचायतों में तिथिवार वित्तीय समावेशन शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा जा रहा है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://shorturl.fm/wChMW
https://shorturl.fm/z0lGA