नागपुरी महाकवि घासीराम महली के जयंती समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुए: डॉ. परमेश्वर भगत

पूर्व डीडीसी सह महाकवि घासीराम महली स्मारक समिति करकट के मुख्य संरक्षक डॉ. परमेश्वर भगत शामिल

चान्हो/करकट : महाकवि घासीराम महली के जन्मस्थल ग्राम करकट, चान्हो में उनकी जयंती समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया, जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व डीडीसी सह महाकवि घासीराम महली स्मारक समिति करकट के मुख्य संरक्षक डॉ. परमेश्वर भगत शामिल हुए।

कौन थे घासीराम महली

घासीराम महली का जन्म चान्हो प्रखण्ड के करकट में 17 जनवरी 1859 को हुई थी। महली परिवार में भादो राम महली और नोनी महली के घर हुआ था। ये ठाकुरगांव के नागवंशी लाल ठाकुर के संरक्षण में कवि थे। इनकी मृत्यु 1937 ई को हुई। पेशा से पोस्टमास्टर थे। लेकिन ये एक कवि के रूप में प्रसिद्ध हुए। इनके द्वारा रचित नागपुरी फाग शतक काफी प्रसिद्ध रचना है। इसके अलावा नाग वंशावली, झूमर बारहमासा, विवाह परीछन, दुर्गा सप्तशती, सीता स्वयंवर, ललना रंजना, चंडी पुराण”, राम जन्म, सुदामा चरित्र, सुंदरकांड, उषा हरण,नागपुरी फगुआ गीत, शिव स्तुति, चंडी पुराण आदि इनकी प्रसिद्ध रचनाएं हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *