रांची के जयप्रकाश नगर क्रिकेट ग्राउंड, नज़दीक सिनर्जी ग्लोबल हॉस्पिटल,बारियातू में झारखण्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिकेट (रांची एकेडमी) का पदार्पण हुआ है।
रिपोर्ट- विनय कुमार
रांची // झारखंड इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिकेट में इंडोर, आउटडोर की सुविधा के साथ पुरुष और महिला क्रिकेट खिलाड़ी 6 वर्ष से 19 वर्ष तक यहां ट्रेनिंग ले सकते हैं.उद्घाटन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और जेएससीए के सचिव सौरव तिवारी ने फीता काटकर किया.
मौका पर बोलते हुए सौरभ तिवारी ने कहा
पिछले कुछ सालों से झारखंड में क्रिकेट का कल्चर बढ़ा है. इस तरह की क्रिकेट कोचिंग की व्यवस्था होने से यहां से कई खिलाड़ी निकलेंगे और देश के लिए खेलेंगे. उन्होंने कहा की यहां पर वह सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो किसी भी अच्छे स्तर के खिलाड़ी को अपने प्रतिभा को उभारने के लिए जरूरी है.
बॉलिंग मशीन कि सुविधा
झारखण्ड क्रिकेट एकेडमी के निदेशक सुरेश साहू ने बताया कि बल्लेबाजों को प्रैक्टिस के लिए बॉलिंग मशीन लगाया गया है। बॉलिंग मशीन के साथ हमारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम उनकी तकनीक को निखारने और तकनीक में सुधार करने के लिए तैयार किया गया है। स्पीडोमीटर को शामिल करने से गेंदबाज अपनी गति को ट्रैक कर सकते हैं और अधिक से अधिक उपलब्धियों के लिए प्रयास कर सकते हैं.
एकेडमी के निदेशक ने बताया
खास तौर पर सर्टिफाइड ट्रेनर के रूप में शुभम नायक, महिला ट्रेनर सोनाली साहू और अमन शर्मा को नियुक्त किया गया है और साथ ही कोचिंग स्टाफ में पूर्व रणजी खिलाड़ी और पूर्व आईपीएल खिलाड़ी पर्सनल ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि यहां एक साथ 250 से 300 खिलाड़ी ट्रेनिंग ले सकते हैं. इस मौके पर डायरेक्टर सुरेश साहू, रणजी खिलाड़ी मोनू कुमार, राजीव, नेपाल महतो, चंचल भट्टाचार्य समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे.