रांची // SKAJ के तत्वधान में दिनांक 2 फरवरी यानी रविवर को ‘झारखंड राज्य सीनियर एवं अंडर 21 कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए राज्य भर के खिलाड़ियों ने अपना नामकरण करना प्रारंभ भी कर दिया है।इस खेल का योजना राजधानी रांची के खेलगांव स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में किया गया है।
खिलाडियों में दिख रहा उत्सुकता

खेल में हिसा लेने के लिए कराटे के विभिन्न स्टाइल के प्रमुखों ने अपनी उत्सुकता जतायी है।खेल को देखते हुए आरकेएम कराटे अकादमी के प्रमुख शिहान रंजीत कुमार मेहता के मार्ग दर्शन में विशेष कराटे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया | इस शिविर में बॉयज और गर्ल्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरन कुमीते और KATA का प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही साथ कराटे के रूल से भी औगत कराया गया. वहीं दूसरी तरफ कराटेकार चैंपियनशिप को लेकर काफ़ी उत्सुक दिख रहे है | इस दौरन सेंसेई परमानंद ने प्रशिक्षण में योगदान देते हुए कराटेकारों को अपना अनुभव साझा करते दिखे .
