सशक्त हो रही झारखंड की बेटियां: योजना के तहत अब तक 104 करोड़ से अधिक का हुआ भुगतान

3 Min Read

रांची: झारखंड सरकार प्रदेश की किशोरियों और महिलाओं को शिक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर बड़े कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूरगामी सोच के अनुरूप, राज्य की बालिकाओं को आर्थिक बाधाओं से मुक्त करने और उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ‘सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना’ का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।

अब तक 104 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस योजना के तहत अब तक 2,78,463 बालिकाओं के बैंक खातों में 104 करोड़ 65 लाख रुपये से अधिक की राशि भेजी जा चुकी है। राज्य भर से अब तक कुल 6,07,467 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से शेष आवेदनों के भुगतान की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

चरणबद्ध तरीके से मिलते हैं 40,000 रुपये

इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूल में पढ़ रही किशोरियों की शिक्षा में निरंतरता सुनिश्चित करना है। इसके तहत पात्र छात्राओं को कक्षा 8वीं से लेकर 12वीं तक और फिर 18-19 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक विभिन्न चरणों में कुल 40,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

आवेदन प्रक्रिया हुई ऑनलाइन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुलभ बनाने के लिए सरकार ने इस वित्तीय वर्ष से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू कर दी है।

  • आधिकारिक पोर्टल: savitribaipksy.jharkhand.gov.in
  • राज्य के 15,007 विद्यालयों में से 13,469 विद्यालयों से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। अन्य स्कूलों को भी जल्द से जल्द पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

योजना का लाभ कैसे लें?

कक्षा 8वीं से 12वीं तक की छात्राएं अपने विद्यालय के माध्यम से पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रधानाध्यापकों, BEEO और बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों (CDPO) को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है।

सहायता के लिए संपर्क करें: यदि आवेदन में कोई समस्या आ रही है या अधिक जानकारी चाहिए, तो छात्राएं या अभिभावक अपने जिले के शिक्षा पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *