खुखरा के बेर तालाब में हुई गंगा आरती, सैंकड़ों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

Hamar Jharkhand News
2 Min Read

रांची/ बेडो// बेड़ो प्रखंड के खुखरा गांव के युवाओं द्वारा की गई पहल पर राइजिंग यूथ खुखरा के तत्वावधान में देर शाम लगातार दूसरे वर्ष गंगा आरती का यह आयोजन किया गया। जहां खुखरा के बेर तालाब में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर वाराणसी की गंगा आरती की तर्ज पर पहली बार भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें काशी से आये गंगा यात्री पियूश पाठक के नेतृत्व में गंगा आरती की गई। जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुट गए।

जल स्रोतों को स्वच्छ और निर्मल बनाने का संकल्प

इस आरती के माध्यम जल स्रोतों को स्वच्छ और निर्मल बनाने का संकल्प लिया गया।इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया।जिससे कि आने वाले समय में अपने जलस्रोतों को बचाया जा सके। खुखरा के युवाओं का कहना है कि हम पर्यावरण को संरक्षित करेंगे तो पर्यावरण भी हमारी रक्षा करेगा। इसके पूर्व देवी मंडप परिसर से गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सदानंद गोस्वामी, परमेश्वर, विकास, सूरज, परशुराम छोटेलाल, सकलदीप, विशाल, कैलाश, पवन, राजेश, उत्कर्ष, जीतराम, सोनू, नितेश, छोटू भारत सहित पूरे गांव के लोगों का सहयोग रहा।

महाकुम्भ 2025 शाही स्नान के मौके पर पुष्प वर्षा और संगम त्रिवेणी घाट पर संध्या आरती.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *