Mainiya Samman Yojana: झारखंड सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अब महिलाओं को 1000 रुपये के बजाय 2500 रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस फैसले को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी है। दिसंबर से महिलाओं के खाते में यह राशि ट्रांसफर होगी।
रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले राज्य की 50 लाख से अधिक महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। चुनाव के पहले हेमंत सोरेन सरकार के इस राजनीतिक फैसले को मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 रुपये को बढ़ाकर 2500 रुपये करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
हेमंत बोले- सरकार घोषणा पर नहीं, काम पर विश्वास करती
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उनकी सरकार घोषणाओं पर विश्वास नहीं करती, काम करने और फैसला लेने पर विश्वास करती है। यही कारण है कि मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करने का फैसला लिया गया है। बीजेपी की ओर से सत्ता में वापसी को लेकर किए जा रहे दावे पर हेमंत सोरेन ने कहा कि अब राज्य में विपक्ष का ख्याली पुलाव पकने वाला नहीं है।
दिसंबर महीने से महिलाओं के खाते में 2500 रुपये ट्रांसफर
कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महिलाओं और बहनों को दिसंबर महीने से ये सम्मान राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं को 1000 रुपये की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही थी, वह दिसंबर महीने से 2500 रुपये मिलेगी। इस योजना से करीब 900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
गोगो दीदी योजना के पहले हेमंत सोरेन का बड़ा दांव
इससे पहले बीजेपी की ओर से ‘गोगो दीदी योजना’ की ओर से महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीने की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी। लेकिन बीजेपी के पहले ही हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश की है।