Medical Camp ,ध्वनि प्रदूषण एवं सस्टेनेबिलिटी के पहल का शुभारम्भ-डोरंडा ओल्ड जवेरियंस (डॉक्स)

Hamar Jharkhand News
4 Min Read

रांची// संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के पूर्ववर्ती छात्रों की संस्था, डोरंडा ओल्ड जवेरियंस (डॉक्स) ने आज संत जेवियर स्कूल के सभागार में वार्षिक मेगा Medical Camp ,ध्वनि प्रदूषण एवं सस्टेनेबिलिटी के पहल का शुभारम्भ-डोरंडा ओल्ड जवेरियंस (डॉक्स) का आयोजन किया। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चले इस शिविर में आसपास के बस्तियों से एवं संत जेवियर्स स्कूल के आउटरीच प्रोग्राम के तहत स्कूली शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं को मिलकर 410 लोगों को निःशुल्क जांच करवाई गयी। इस हेल्थ कैंप में 30 विशेषज्ञ चिकित्सक ने अपना योगदान दिया। शिविर में पंजीकरण के समय वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं महत्वपूर्ण परीक्षण किये गये। चिकित्सा शिविर में रक्तदान का भी आयोजन किया गया था। इस शिविर में सत्तर वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा था। उपस्थित डॉक्टर्स में डॉ अत्रि गंगोपाध्याय, डॉ विराट हर्ष, डॉ विवेक राज, डॉ नीलेश मिश्रा, डॉ शुभाशीष चटर्जी , डॉ राजन पांडेय, डॉ अंशु साहू, डॉ तेजवीर सिंह, डॉ सुधीर पांडेय, डॉ शुभम कुमार, डॉ विवेक राव , डॉ इंद्रजीत मान , रिनपास से १२ डॉक्टर्स के टीम रही। शिविर के मुख्या आयोजन विशाल पाटोदिया एवं उत्सव पराशर ने किया।

डॉक्स , रांची नगर प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस विभाग ने आज एक व्यापक “नो हॉन्किंग” पहल शुरू करने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य शहर की सड़कों पर अनावश्यक हॉर्न बजाने को कम करके पूरे में ध्वनि प्रदूषण को कम करना है।
इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को जमा कर के रीसाईकल करने के प्रयासों में डॉक्स ने कोलकाता स्थित रीसाइक्लिंग कंपनी, हुल्लादेक के साथ साझेदारी की है। आने वाले समय में कलेक्शन के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में कलेक्शन सेंटर बनाये जायेंगे और रीसाइक्लिंग के महत्व को समझाने के लिए जागरूकता सत्र भी आयोजित करेगा।

रांची SDO श्री उत्कर्ष कुमार ने सभी ध्वनि प्रदूषण को कम करने के प्रयासों की सराहना की और आश्वासन दिया की रांची नगर प्रशासन हर तरह से मदद करेगा। उन्होंने ध्वनि प्रदुषण के पहल के बाद पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करने के कार्यों की भी समीक्षा की और वेस्ट कलेक्शन के कार्य का शुभारम्भ किया । उन्होंने स्वयं रक्तदान भी किया। स्कूल के प्राचार्य, फादर फूलदेव सोरेंग ने डॉक्स के प्रयासों की प्रशंसा की और स्कूल द्वारा सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।

आज के कार्यक्रम में कार्यकारिणी समिति से जसमीत कलसी , जयेश सिन्हा, राहुल भाटिया, विपुल अग्रवाल एवं उत्सव पराशर उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों में पूर्व अध्यक शिवेंद्र मोहन शर्मा एवं विशाल जैन के अलावा डॉ देवेंद्र सिंह, अतुल गेरा, अनिल खेमका, फिलिप मैथ्यू, हर्ष वशिष्ट, शशांक धरणीधरका, रोहन मोदी, महीप साहनी, मनीष शर्मा, अविराज श्रीवास्तव, आयुष बुधिया, अल्ताफ अली, देवांश चड्ढा ,अरबाज़ रहमान, कँवल कुमार, , आमिर वसीम, शैख़ सैफुद्दीन एवं अक्षत आनंद रहे। शिविर को सफल बनाने में NSS , XISS एवं BIT के युवा साथियों का विशेष योगदान रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *