रांची// राष्ट्रीय युवा दिवस (जनवरी 12) को रांची की सड़कों पर फिटनेस प्रेमियों और सामुदायिक एकता का अद्भुत नजारा देखने को मिला जब i 3 फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘साइक्लोथॉन 25 में 60 प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ आग लिया। 12-13 वर्ष के बच्चे के साथ 57-58 वर्ष के पुरुष और महिलाओं ने भी भाग लिया। यह आयोजन स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढाने के उद्देश्य से किया गया था। जिसके पार्टनर व स्पॉन्सरशिप डीजीकरो और जी टेक एजुकेशन के सहयोग रहा।
साइक्लोथॉन की रूट डिटेलः
25 किलोमीटर रूटः मोरहाबादी से पिठोरिया होते हुए कांके रोड के रास्ते चंदवे और फिर वापसी करते हुए मोरहाबादी पर समाप्त हुआ। 50 किलोमीटर रूटः वही मार्ग अपनाया गया, लेकिन कुम्हरिया (चंदवे मार्केट रोड) को टर्निंग पॉइंट बनाया गया और वहां से वापसी करते हुए मोरहाबादी पर साइक्लोथॉन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
फिटनेस विशेषज्ञों द्वारा वॉर्म-अप सत्र की शुरुआत ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। सुरक्षा वालंटियर्स की सतर्कता और समर्पण ने एक सुरक्षित और सुगम अनुभव सुनिश्चित किया। सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर उनके प्रयासों को सराहा गया। प्रमुख अतिथि प्रतिभागीः मुरारी लाल मीणा (सेवानिवृत्त डीजी, पुलिस), आईएएस उत्कर्ष कुमार (एसडीएम, रांची), मृण्मय पॉल (मुर्शिदाबाद) 13 वर्षीय सुतत्व रिजु (पलामू), डॉ अग्निश मिंज, गणेश रेड्डी, प्रवीण राजगढ़िया, एस आर नातेश (आई एफ एस) आदि।

पिछले वर्ष का आयोजन और भविष्य की योजनाएं: पिछले वर्ष 17 अगस्त 2024 को 13 फाउंडेशन ने 15 पर्वतारोहियों और नागरिक प्रतिभागियों के साथ एक विशेष 30 किलोमीटर साइक्लोथॉन का आयोजन किया था, जो JAP1 ऑडिटोरियम से धुर्वा डैम तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। इस वर्ष, फाउंडेशन ने 2025 के लिए वार्षिक कार्यक्रम कैलेंडर जारी किया है। इस पहल के अंतर्गत हर महीने के दूसरे रविवार को रांची में साइक्लोथॉन आयोजित करने का संकल्प लिया गया है, ताकि फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके। फाउंडेशन के अध्यक्ष निर्देशक राजीव गुप्ता ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल फिटनेस को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि लोगों को एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना भी है।” इस तरह के आयोजन को सफल बनाने में फाऊंडेशन के अमित मोदी, फिरोज खान, कैलाश मांझी, कनिष्क पोद्दार के साथ साथ सभी वालंटियर एवं जी-टेक की टीम का पूरा सहयोग रहा। हम लोगों को अपने रांची को एक खूबसूरत शहर बनाना हैं जहां इस तरह की गतिविधियां होती रहे।