माननीय राष्ट्रपति महोदया के प्रस्तावित परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर No Flying Zone घोषित

Hamar Jharkhand News
2 Min Read

रांची // दिनांक 14 एवं 15 फरवरी 2025 को भारत के माननीय राष्ट्रपति महोदया का राँची में प्रस्तावित परिभ्रमण कार्यक्रम है। उपायुक्त-सह-ज़िला दण्डाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निदेश के आलोक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से राजभवन एवं कार्यक्रम स्थल BIT Mesra, राँची के आस-पास के क्षेत्रों में Drone, Paragliding, Hot Air Balloon एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर राँची द्वारा No Flying Zone घोषित किया गया है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर, राँची द्वारा BNSS की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्न प्रकार की निषेधाज्ञा जारी की गयी है :-

1- दिनांक 14.02.2025 को बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट से हिनू चौक से बिरसा चौक से अरगोड़ा चौक से राजभवन एवं दिनांक 15.02.2025 को राजभवन से कांके रोड होते हुए रिंग रोड से नेवरी गोल चक्कर होते हुए बिरसा प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा, रांची के 200 मीटर की परिधि को Drones, Paragliding and Hot Air Balloons के संदर्भ में ‘No Fly Zone’ घोषित किया गया है तथा उक्त क्षेत्र में तथा उसके ऊपर Drones, Paragliding and Hot Air Balloons पूर्णतः वर्जित रहेंगे।

यह निषेधाज्ञा दिनांक 14.02.2025 के प्रातः 05:00 बजे से दिनांक 15.02.2025 के रात्रि 11:00 बजे तक के लिए लागू रहेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *