एक दिवसीय भव्य नगर संकीर्तन सह भागवत कथा झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज रांची जिला के पूर्व अध्यक्ष, आवास के गृह प्रवेश के प्रथम वर्षगांठ के शुभअवसर पर

2 Min Read

रांची// एक दिवसीय भव्य नगर संकीर्तन सह भागवत कथा झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज रांची जिला के पूर्व अध्यक्ष एवं छात्र क्लब ग्रुप के मुख्य संयोजक संतोष कुमार के पुनदाग लक्ष्मीनगर स्थित आवास के गृह प्रवेश के प्रथम वर्षगांठ के शुभअवसर पर पुनदाग लक्ष्मीनगर में धूमधाम से संपन्न हुआ।

प्रथम चरण मे “हरे राम हरे कृष्ण,कृष्ण कृष्ण हरे हरे ” महामंत्र जाप के साथ पुनदाग लक्ष्मीनगर मुहल्ला मे श्रीमान दास गदाधर दास,सुबल दास प्रभु,रामजतन शर्मा, शिव शंकर शर्मा,शिवनाथ राणा,सुजीत प्रभु,रामबली प्रभु,शंकर प्रभु,रामचंद्र दास प्रभु,रीना माताजी,ज्योति माताजी,श्वेता सिन्हा,पिया बर्मन,वीणाश्री, कुमार गहलोत,कविता होरो, कुमारी नीलम,दीपक राणा,रमेश पंडित,शकुंतला देवी,शोभा देवी,भारती देवी,शंभु शर्मा,सुभाष कुमार,जानकी नंदन राणा,छत्रपाल राम उस्ताद, सुबोध कुमार शर्मा सहित हजारों श्रद्धालुओं के उपस्थिति मे भजन कीर्तन,नाच गान के साथ भ्रमण किया गया।
दूसरे चरण मे भक्ति वेदांत विद्याभवन गुरुकुल कुटाम सिल्ली के कथाकार श्रीमान श्रीदास गदाधर दास एवं इनकी टीम द्वारा भागवत कथा सुनाई गई.

गृह प्रवेश के प्रथम वर्षगांठ के शुभअवसर पर यह उत्सव का आयोजन

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संतोष कुमार ने कहा अपने घर के गृह प्रवेश के प्रथम वर्षगांठ के शुभअवसर पर यह उत्सव का आयोजन किया गया है और देश,राज्य,घर एवं परिवार की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई है।भक्तिमय भजन संध्या एवं महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम की समापन हुई।इस भक्तिमय कार्यक्रम में आए सभी श्रद्धालुओं के प्रति छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किए।
शिव किशोर शर्मा,
हेल्पलाइन नंबर:6207862869

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *