सदर अस्पताल चतरा में पलाश आजीविका दीदी कैफे का हुआ उद्घाटन

2 Min Read

मरीजों व आमजनों को सुगमता पूर्वक उचित मूल्य में मिलेगा भोजन उपायुक्त ने 50 बेड के निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का किया निरीक्षण 

चतरा// सदर अस्पताल चतरा में इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों व अस्पताल के चिकित्सकों कर्मियों को सुगमता पूर्वक उचित मूल्य में भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी अंतर्गत पलाश आजीविका दीदी कैफे का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यकम में रहे मौजूद

उक्त कार्यकम में चतरा लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद कालीचरण सिंह, उपायुक्त कीर्तिश्री जी, विधायक सिमरिया कुमार उज्ज्वल दास, जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीदी कैफे का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। दीदी कैफे का संचालन उपायुक्त के निर्देशानुसा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के तत्वधान में डाढा आजीविका महिला संकुल संगठन द्वारा किया जाएगा।

50 बेड के निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निरीक्षण

दीदी कैफे उद्घाटन के पश्चात सदर अस्पताल चतरा परिसर में बन रहे 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक नव निर्माणाधीन भवन के ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर, सेकंड फ्लोर समेत अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन निर्माण कार्य के गुणवत्ता पे खाश ख्याल रखने की बात कही इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

मौके पर रहे मौजूद

उक्त मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, सिविल सर्जन चतरा दिनेश कुमार अस्पताल उपाधीक्षक मनीष लाल, डीपीएम जेएसएलपीएस गौरव जयसवाल समेत अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *