रिपोर्ट – विनय कुमार
RANCHI// 36वां केवीएस क्षेत्रीय स्तरीय युवा संसद का आयोजन 25 अगस्त 2025 को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, हिनू, रांची में उत्साहपूर्वक किया गया। राज्यसभा के माननीय सांसद श्री आदित्य साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। सुश्री सुजाता मिश्रा, सहायक आयुक्त, केवीएस क्षेत्रीय कार्यालय, रांची, वि. अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पतरातू के प्राचार्य श्री गौतम प्रियदर्शी निर्णायक के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य चंदन कुमार चौधरी द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि आदित्य साहू द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
अपने उद्घाटन संबोधन में आदित्य साहू ने छात्रों के चरित्र निर्माण और उनमें मूल्यों के विकास में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। उन्होंने कहा कि युवा संसद जैसे आयोजन विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों, नेतृत्व कौशल तथा संसदीय प्रक्रियाओं की समझ विकसित करने का उत्कृष्ट माध्यम हैं।