हजारीबाग // हजारीबाग जिले में माह सितम्बर 2025 से SMART-PDS योजना के अंतर्गत खाद्यान वितरण प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी जन वितरण प्रणाली (PDS) विक्रेताओं को e-PoS मशीन के माध्यम से खाद्यान वितरण एवं मशीन संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्य विजनटेक के टेक्निसियन नरेश कुमार, अमित गुप्ता, कुंदन कुमार सिंह, देवचंद कुमार महतो, मनोज कुमार सिन्हा एवं छत्रपति महतो के द्वारा सम्पन्न कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी जन वितरण विक्रेताओं की e-PoS मशीनों को अपग्रेड भी किया गया।
इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुरली यादव ने उपस्थित सभी विक्रेताओं को SMART-PDS योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा प्रशिक्षण के दौरान विक्रेताओं द्वारा उठाए गए प्रश्नों और समस्याओं का समाधान किया।
SMART-PDS व्यवस्था लागू होने से खाद्यान वितरण प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी एवं सुगम होगी, जिससे आम उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।