पत्थर खदान के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु स्वीकृति लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित।

Hamar Jharkhand News
2 Min Read

शिकारीपाड़ा/दुमका

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पाषर्द की ओर से पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई कार्यक्रम सालबोना पहाड़स्टोन माइंस विथ क्रशर के द्वारा आयोजित किए गए। कार्यक्रम के माध्यम से सालबोना पहाड़स्टोन माइंस विथ क्रशर को पत्थर खदान के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति लेनी है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अंचलाधिकारी कपिल देव ठाकुर, साथ ही पर्यावरण विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पेयजल के लिए बोरिंग की मांग की ताकि लोगों को गंदे नाले का पानी नहीं पीना पड़े, साथ गांव के बाहर रास्ते को ठीक करने की मांग की।

ग्रामीणों ने कहा कि यहां अधिकतर लोगों को आवास नहीं मिला, साथ आंगनबाड़ी भवन निर्माण की बात कही, स्कूल में ठीक से पठन पाठन नहीं होता, शिक्षक विद्यालय में नहीं रहते है आदि समस्या रखी। प्रोराइटर ने वादा किया कि जो भी उनके अस्तर से होगा करेंगे जैसे पेयजल के बोरिंग करेंगे, रास्ते को डस्ट डालकर ठीक करेंगे, बच्चों को विद्यालय में नामांकन के लिए मदद करेंगे, साथ ही अंचलाधिकारी ने कर्मचारी को आंगड़बाड़ी के लिए जमीन चिन्हित करने को कहा , ताकि भवन निर्माण के लिए भेजा जा सके।

सभी ग्रामीणों से कहा कि प्रखंड परिसर में मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार लगता है उसमें आप लोग अपना समस्या लेकर जरूर पहुंचे । और जिनका पेंशन नहीं हुआ है वो आवेदन के साथ पहुंचिए संगे संग पेंशन की स्वीकृति दी जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *