रांची: मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारी, DC मंजूनाथ भजन्त्री ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

3 Min Read

राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह-2026 के भव्य और सफल आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। शनिवार को रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय (ब्लॉक ए) स्थित सभागार में उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन सहित तमाम प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

मैदान की व्यवस्था से लेकर सुरक्षा तक के सख्त निर्देश

उपायुक्त ने समारोह के सफल संचालन के लिए विभागवार जिम्मेदारियां तय की हैं:

  • भवन प्रमंडल: आगंतुकों के लिए वाटरप्रूफ पंडाल, गैलरी, बैरिकेडिंग और स्टेज निर्माण सुनिश्चित करेंगे।
  • विद्युत विभाग: निर्बाध बिजली आपूर्ति और साउंडप्रूफ जनरेटर की व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है।
  • पेयजल एवं स्वच्छता: मैदान में पेयजल की उपलब्धता और वीआईपी व अस्थायी शौचालयों का निर्माण करेंगे।
  • नगर निगम: मोरहाबादी मैदान और मुख्य सड़कों की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करेगा।
  • स्वास्थ्य एवं सुरक्षा: सिविल सर्जन को मेडिकल कैंप/एम्बुलेंस और अग्निशमन पदाधिकारी को फायर टेंडर तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं।

12 विभागों की झांकियां बनेंगी मुख्य आकर्षण

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण राज्य सरकार की योजनाओं और झारखंड की समृद्ध संस्कृति पर आधारित झांकियां होंगी। इस बार कुल 12 विभागों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी:

  1. वन एवं पर्यावरण 2. ग्रामीण विकास 3. गृह एवं आपदा प्रबंधन 4. स्कूली शिक्षा 5. कृषि एवं पशुपालन 6. सूचना एवं जनसंपर्क 7. पर्यटन एवं खेलकूद 8. स्वास्थ्य विभाग 9. खादी ग्रामोद्योग 10. परिवहन विभाग 11. महिला एवं बाल विकास 12. उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग।

15 प्लाटून करेंगे मार्च पास्ट, 18 से रिहर्सल शुरू

समारोह में सुरक्षा बलों और कैडेटों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। उपायुक्त ने जानकारी दी कि:

  • इस वर्ष लगभग 15 प्लाटून और 03 बैंड परेड में हिस्सा लेंगे।
  • परेड रिहर्सल: 18 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक अभ्यास चलेगा।
  • फुल ड्रेस रिहर्सल: 24 जनवरी 2026 को अंतिम रिहर्सल (Final Rehearsal) की जाएगी।

ट्रैफिक और पार्किंग की खास व्यवस्था

समारोह के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए ट्रैफिक एसपी को मोरहाबादी की ओर आने वाली सड़कों पर वाहनों की पार्किंग और झांकियों के बड़े वाहनों (ट्रेलर) के लिए सुगम रास्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

“हमारा लक्ष्य है कि गणतंत्र दिवस समारोह 2026 में झारखंड की कला, संस्कृति और विकास की नीतियों की एक जीवंत झलक दिखे। सभी विभाग समन्वय के साथ ससमय अपनी तैयारियां पूरी करें।” > — मंजूनाथ भजन्त्री, उपायुक्त, रांची

उपस्थिति: बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सौरभ कुमार भुवनिया, एसडीओ सदर श्री कुमार रजत, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय सहित विभिन्न प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता और सेना/NCC के अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *