रांची// खाद गढ़ा निगम फ्लैट एवं रुगडी गढ़ा निगम फ्लैट के लगभग 400 गरीब परिवारों को निगम द्वारा घर 5 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक घर खाली करने का नोटिस मिलने के बाद उन परिवारों पर जैसे दुख का पहाड़ टूट गया हो उन परिवारों को लेकर आज रांची नगर निगम के निवर्तमान उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय जी एवं समाजसेवी निशांत यादव जी ने नगर आयुक्त से मिलकर उनकी बातों को रखा .
तिथि को आगे बढ़ाने का भरोषा दिलाया
नगर आयुक्त ने नोटिस में घर खाली करने की तिथि को आगे बढ़ाने का भरोषा दिलाया साथ हीं सभी पीड़ित परिवारों से आवेदन माँगा है परंतु ये तय नही है की उन परिवारों को आवास मिलेगा या नही. इन आवासों में रहने वाले लगभग सभी लोग दूसरे के घरों में झाड़ू पोछा करने का काम करते है. नगर आयुक्त के साथ वार्ता के बाद समाजसेवी निशांत यादव ने कहा की किसी भी कीमत पर इन परिवारों को उजड़ने नही दिया जायेगा. आगे लड़ाई जारी रहेगी जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरेंगे, पर गरीबों का आशियाना उजाड़ने नही देंगे.