महिला पारंपरिक टुसू गाना गाते हुए ओर नाचते झूमते हुए मेला तक पहुंचे
रिपोर्ट- अशोक महतो
रांची// सिल्ली प्रखंड अंतर्गत नीलगिरी पहाड़ में मेला हर्षोल्लास के साथ लगा, जिसमें आस पास के गांव के लोग गाजे बाजे के साथ टुसू के लेकर मेला परिसर तक पहुंचे।महिला पारंपरिक टुसू गाना गाते हुए ओर नाचते झूमते हुए मेला तक पहुंचे। वहीं पुरुष भी डीजे गाने के साथ थिरकते नजर आए ।नीलगिरी मेला समिति के द्वारा मेला का आयोजन किया गया , पहाड़ी के ऊपर हजारों श्रद्धालु ने भगवान बोले नाथ का दर्शन किया गया।मेले की अध्यक्षता त्रिलोचन बड़ाइक ने किया।सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो,रांची जिला परिषद उपाध्यक्ष बिना देवी,सिल्ली पूर्वी जिला परिषद लक्ष्मी देवी सिल्ली प्रखंड प्रमुख जितेन बड़ाइक उपस्थित रहे।मेले में विधायक अमित कुमार महतो ने नए साल की शुभकामने लोगो को दी,मेले में टुसू लेकर आने वाली कार्यडीह टीम के ललिता देवी को सिल्ली के विधायक अमित कुमार महतो ने प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही द्वितीय पुरस्कार लोवादग निवासी मीरा देवी को दिया गया।मेले में सेल्फी प्वाइंट,बच्चों के लिए जंपिंग मेला का आकर्षक केंद्र रहा ।मेला में मिठाई ,हवाई लड्डू, कतारी खूब बीके.