रांची // शहीद देवेंद्र माझी की 31वीं शहादत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहीद देवेंद्र मांझी फाउंडेशन एवं आंदोलनकारी महासभा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आंदोलनकारी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलन के दौरान देवेंद्र माझी का संघर्ष बेमिसाल है.
अपने प्राणों की आहुति तक दे दी
उन्होंने झारखंड पहचान, जल और जंगल की रक्षा के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति तक दे दी. महतो ने कहा कि शहीद देवेंद्र माझी के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए झारखंड की जनता हमेशा अग्रसर रहेगी और शहीद देवेंद्र बाबू के सपनों को सकार करके ही दम लेगी.
झारखण्ड सरकार अविलंब शहीद का दर्जा दे
राजू महतो नें माँग की शहीद देवेंद्र माझी को झारखण्ड सरकार अविलंब शहीद का दर्जा दे. शहीद देवेंद्र माझी फाउंडेशन के सचिव प्रवीण केरकेट्टा ने कहा कि शहीद देवेंद्र माझी के कुर्बानी को व्यर्थ जाने नहीं देंगे. उनके सपनों को आगे बढ़ाने के लिए झारखंड की जनता सदैव अपनी भूमिका अदा करेगी. प्रवीण केरकेट्टा ने आगे कहा कि झारखंड के आदिवासी मूलवासी जनता शहीद देवेंद्र माझी के संघर्ष और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेते हैं.
इस मौके पर आंदोलनकारी
इस मौके पर आंदोलनकारी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो,शाहिद देवेंद्र माझी फाउंडेशन के सचिव प्रवीण केरकेट्टा, किशोर किस्कु, विनीता खलखो, एरेन कच्छप, रुदन उरांव, सीता उरांव, सुबोध लकड़ा, अमर भेंगरा, इज़रार राही, पुष्कर महतो, सूरज मंडल, भुवनेश्वर सेनापति, रूपलाल महतो,डॉक्टर अरशद, दिनेश महतो, बुलबुल साहू,मोहम्मद मोइनुद्दीन, बिलाल अहमद,शोएब अंसारी और राज गद्दी समेत कई लोग मौजूद थे.